वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल द्वारा कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया में वार्षिक अवार्ड सेरेमनी का हुआ भव्य आयोजन

 

वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल द्वारा कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया में वार्षिक अवार्ड सेरेमनी का हुआ भव्य आयोजन

दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अतिथियों में सांसद, विधायक के अलावा गणमान्य लोगों ने की शिरकत। दीप प्रज्वलन उपरांत कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ। शुरुआती दौर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में वहां उपस्थित लोगों को वाहां वाही करने पर किया मजबूर। बता दें, इस वार्षिक सेरेमनी कार्यक्रम दौरान शिक्षा क्षेत्र के अलावा बिजनेस व हरेक तरह की सामाजिक कार्यशैली में अग्रसरित भूमिका निभाने वाली दो सौ के करीब चुनिंदा संस्थाओं की मुख्य उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए आगे और अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित करके कई तरह के अवार्ड से नवाजते हुए शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित। वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल के फाउंडर रवि जग्गानाथ, मैनेजिंग डायरेक्टर के. दीपा, (सीईओ) सरवानन के अलावा अमस्वल्ली मैनेजर ने कार्यक्रम के अंत में मीडिया समक्ष अपने आर्गेनाइजेशन की मुख्य कार्यशैली का जिक्र करते हुए बताया हमारा ऑर्गेनाइजेशन विशेषकर शिक्षा के अलावा महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए दिल्ली व समस्त भारत के कई जिलों में मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के अलावा महिलाओं और बच्चों के आगामी सुरक्षात्मक भविष्य को विकासशीलता की डगर पर ले जाने के लिए गुणवंता के आधार पर उन्हें अच्छे रोजगार संबंधित योगदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है और आगामी दौर तक यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य सक्रिय सदस्यों कोमल, राधा, सत्या, अनुराधा, तन्नू शर्मा, दिव्या श्री इत्यादि सदस्यों को वार्षिक अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम को सार्थकमयी बनाने के लिए उनके अथक प्रयासों के प्रति उन्हें मुख्य तौर पर बधाई का पात्र बताते हुए दिल से किया आभार व्यक्त। उनके अनुसार देश के अंदर सामाजिक कार्यों के प्रति अपना योगदान देने वाले संस्थानों को लगातार प्रोत्साहन की जरूरत होती है। ताकि वह भविष्य में अपने काम को ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन तरीके से करके देश को आगे बढ़ाने में अपना अग्रसर योगदान दे सके। इसी मुख्य उद्देश्य के तहत हमारी आर्गेनाइजेशन वार्षिक अवार्ड सम्मेलन के जरिए सभी सामाजिक संस्थाओं को एक मंच पर एकत्रित कर उनकी क्षेत्रीय सामाजिक कार्यशैली को और ज्यादा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाने का काम कर रही है। कुल मिलाकर वेल एजुकेशनल एंड पीस काउंसिल वार्षिक अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम अपने आप में साकारात्मक स्वरूप धारण किए नजर आया। जो अत्यंत काबिले तारीफ व सराहनीय योग्य था।

Seedhi Raftar
Author: Seedhi Raftar

Leave a Comment